देश

जियो पर गुस्सा तो बीएसएनएल से हमदर्दी, X पर क्यों ट्रेंड कर रहा #BoycottJio और #BSNL की घर वापसी?

जियो

Boycott Jio Trending on X: जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिसके बाद बॉयकॉट जियो ट्रेंड कर रहा तो वहीं BSNL पर जमकर नंबर पोर्ट हो रहे हैं

Recharge Plans Hike: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनिया जियो, एयरटेल और वीआई के इसी महीने से बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं. इसके बाद से लोगों को अब रिचार्ज करवाते समय ये देखना पड़ेगा कि कौन सा प्लान उनके बजट में आएगा. टेलीकॉम कंपनियों के एक साथ बढ़ाए गए दामों की वजह से लोगों के अंदर काफी गुस्सा है.

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लोग अपना गुस्सा निकालते हुए #BoycottJio ट्रेंड कर रहे हैं. तो वहीं कई सारे यूजर अब BSNL को अपनाने की बात कर रहे हैं. इसी वजह से एक्स पर #BSNL_की_ घर_ वापसी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें अभी तक 15,000 से ज्यादा लोग इस हैशटेग के साथ पोस्ट कर चुके हैं.

X पर क्यों ट्रेंड कर रहा #BSNL_की_ घर_ वापसी? 

एक्स पर यूजर्स BSNL की तारीफ करते हुए जमकर पोस्ट कर रहे हैं. कोई पोस्ट करके जानकारी दे रहा है कि लाखों लोगों ने 3 दिन में अपने सिम BSNL में पोर्ट करवा लिए है. तो कोई यूजर BSNL प्लान्स का प्राइवेट कंपनियों से कम्पेरिजन कर रहा है.

बढ़े हुए दामों के साथ बढ़ा लोगों का गुस्सा

जियो ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. जिसके तुरंत बाद एयरटेल और वीआई (VI) ने भी अपने प्लान में  बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया, जहां जियो और एयरटेल के बढ़े हुए दाम 3 जुलाई से लागू हो गए हैं. तो वहीं वीआई (VI) के बढ़े हुए दाम 4 जुलाई से लागू हुए हैं.

प्राइस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जियो ने की है. कंपनी एक बार में ही प्राइस में सीधे 12 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. तो वहीं एयरटेल ने दामों में 11 से 21 प्रतिशत तक इजाफा किया है और वीआई ने 10 से 21 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. सबसे ज्यादा गुस्सा लोगों का जियो को लेकर सोश्ल मीडिया पर निकल रहा है. इसी वजह से लोग अब BSNL की तरफ अपना रुख कर रहे है.

लोगों को पसंद आ सकता हैं BSNL का ये प्लान

प्राइवेट कंपनियों के बढ़े हुए दामों के बाद अब लोग सस्ता और किफायती ऑप्शन तलाश रहे हैं,  BSNL के पास यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स पहले से मौजूद हैं. अगर आपको कम पैसों में ज्यादा दिन के लिए रिचार्ज करवाना है, तो आपके लिए 397 रुपये वाला प्लान सही रहेगा.

इसमें आपको 150 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. वहीं अगर इसमें मिलने वाली सर्विस की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 2GB डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा 100 SMS भी फ्री मिलेंगे.इसमें मिलने वाले सभी बेनिफिट्स सिर्फ एक महीने यानी 30 दिन के लिए होंगे.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!