गौतस्करी का बेखौफ सिलसिला जारी: पुलिस व गौतस्करों के बीच पत्थरबाजी व फायरिंग

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले में गौतस्करी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अब शहर के बीच में से गौ तस्करी के लिए गायों को पिकअप में भरकर ले जाने की वारदात को अंजाम देने का प्रयास करने लगे है। गौतस्करों के प्रयास को असफल करने के लिए गोरक्षक एवं अलवर पुलिस भी कार्य कर रही है। शनिवार देर रात अलवर शहर में पुलिस व गौतस्करों के बीच पत्थरबाजी व फायरिंग की घटना भी हुई। हालांकि इसमें किसी पुलिस कर्मी को चोट नहीं आई। सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि एक पिकअप में कुछ गौतस्कर गायों को भरकर ले जाने का प्रयास कर रहे है। इस सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस व रात्रि ग्रस्त टीम ने घेराबंदी कर को गौतस्करो को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान गौतस्करों ने भागने के प्रयास किया लेकिन गौतस्करों की गाड़ी पुलिस की गाड़ी के टच होते हुए दीवार से जा टकराई। इस पर गाड़ी में बैठे गौतस्करों की ओर से पुलिसकर्मियों की जीप पर फायरिंग व पत्थरबाजी की गई। इस दौरान रात के अंधेरे में चार गो तस्कर फरार हो गए वही एक गोतस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।