गोविन्दगढ़ में दो माह से सफाई कर्मचारियों ने भुगतान नही मिलने का लगाया आरोप : सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल

गोविंदगढ़,अलवर
अलवर जिले के गोविंदगढ़ शहर में नगरपालिका सफाई कर्मचारियो को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। कई बार शासन प्रशासन को मौखिक रूप में सफाई कर्मचारी अपनी समस्या अवगत करा चुके है। लेकिन कोई भी समाधान नही निकल पा रहा है। जिसके कारण से परेशान होकर नगर पालिका के कर्मचारी दिनांक 28 फरवरी 2025 को सामुहिक रूप से हड़ताल पर चले गए।
गोविन्द गढ़ वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी जमादार ने बताया कि नगरपालिका गोविंदगढ़ में वर्तमान में चालीस से भी कम कर्मचारी सफाई व्यवस्था में पूरे शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रहे हैं।उन्हें न तो कोई सुरक्षा उपकरण दिए जाते है,न अभी तक सफाई साधनों की उचित सुविधा उपलब्ध है। और न ही महिलाओं को अभी तक सफाई कर्मचारियों में भर्ती किया गया है। और न ही समय पर वेतन मिल रहा है।
यहां तक कि पीएफ तक ठेकेदार हमारे अकाउंट में नहीं डालते है । और समस्या बताने के लिए फोन करते है तो ठेकेदार साहब फोन तक का जवाब नहीं देता है।अब तो कर्मचारियों को मार्केट में दुकानदार उधार देने से भी मना कर रहे हैं। इस महंगाई के वक्त में हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करे।कैसे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज गोविंदगढ़ के सफाई कर्मचारियों में उपस्थित रिंकू राम,मंगू ,डेविड गोयर,यादराम , गोविंद,प्रदीप,राजेंद्र कुमार,अमर सिंह,विजय कुमार,हीरालाल,मुकेश गोयर,योगेश कुमार, राजा राम ,गणेश,सूरज वाल्मीकि,प्रधान,सोनू वाल्मीकि,सन्नी राम आदि उपस्थित रहे।