महवा विधायक राजेंद्र मीना ने बाणगंगा नदी में पानी की आवक व क्षेत्र में गिरे भूजल स्तर को लेकर महुआ विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में उठाया सवाल
सरकार ने दिया समाधान का आश्वासन

महुवा (दौसा/ राजस्थान) महुवा विधायक राजेंद्र मीना ने शुक्रवार को राजस्थानविधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान महुआ विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण बाणगंगा नदी में पानी की आवक नहीं होने के गंभीर मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाया विधायक राजेंद्रमीना ने महवा बांदीकुई दौसा होते हुए भरतपुर की ओर बहने वाली बाणगंगा नदी में पानी की कमी के चलते क्षेत्र में जल स्तर के लगातार नीचे गिरने और सम्पूर्ण क्षेत्र के डार्क जोन में पहुंचने की स्थिति पर चिंता व्यक्त की उन्होंने सदन में सवाल किया कि जल संसाधन विभाग इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु क्या ठोस कदम उठा रहा है और क्या सरकार बाणगंगा नदी को पुनर्जीवित करने की कोई ठोस योजना बना रही है विधायक ने यह भी बताया कि पानी की कमी के कारण नदी में आसपास के क्षेत्रों का गंदा पानी बहकर चला जाता है जिससे नदी का प्राकृतिक स्वरूप और स्वच्छता भी प्रभावित हो रही है
इस सवाल के जवाब में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार बाणगंगा नदी को पुनर्जीवित करने और जल स्तर में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 में पार्वती-चंबल-काली सिंध लिंक परियोजना के अंतर्गत बाणगंगा नदी को जोड़ने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इस परियोजना के माध्यम से बाणगंगा में जल की पर्याप्त आवक सुनिश्चित की जाएगी जिससे नदी पुनः प्रवाहित हो सकेगी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा मंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से न केवल जल स्तर में सुधार होगा बल्कि क्षेत्र में कृषि और पीने के पानी की समस्याओं का भी स्थायी समाधान होगा
विधायक राजेंद्र मीना ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए मांग की कि परियोजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए और इसके लिए आवश्यक बजट और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए उन्होंने क्षेत्र के किसानों और निवासियों को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे पर लगातार सरकार से संवाद बनाए रखेंगे ताकि बाणगंगा नदी को पुनर्जीवित कर क्षेत्र को जल संकट से निजात दिलाई जा सके।