नेशनल हाईवे 21 पर फिल्मी अंदाज में डिवाइडर से कूदते हुए हाईवे के दूसरी तरफ आ गई कार

दौसा (राजस्थान) दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल 21 पर गुरुवार को बालाजी मोड़ के पास फिल्मी अंदाज में एक कार डिवाइडर से कूदते हुए हाईवे के दूसरी तरफ आ गई। जिससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान कार सवारों की कुशलक्षेम जानने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बता दें कि, कार सवार लोग जयपुर से आगरा की तरफ जा रहे थे। तभी गाड़ी का टायर फटने से हादसे का शिकार हो गए। कार चालक मनोज कुमार निवासी आगरा ने बताया कि बालाजी मोड़ के समीप कार का अगला टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को कूदकर हाईवे पर जयपुर रोड़ पर आ गई।
- दूसरे डिवाइडर से टकराकर रुकी कार
स्थानीय लोगों के अनुसार डिवाइडर कूदने के बाद भी कार नहीं रुकी। ऐसे में दूसरे डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय जयपुर रोड़ पर कोई वाहन नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
- पिता की सर्जरी करवाकर लौट रहे था परिवार
कार चला रहे मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर में पिता की सर्जरी करवाकर वापिस आगरा जा रहे थे। इस दौरान बालाजी मोड़ से पहले अचानक कार का टायर फटने से ये हादसा हुआ है। वहीं हादसे के बाद कार के एयर बैग खुलने से कार सवार लोगों के गंभीर चोट नहीं आई। फिलहाल बालाजी थाना पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया है।