सांसद अग्रवाल के प्रयास रंग लाए, शाहपुरा-जहाजपुर राजमार्ग होगा 4 लेन नेशनल हाइवे

जहाजपुर (भीलवाड़ा/ मोहम्मद आज़ाद नेब) सांसद दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों से नेशनल हाइवे 148D के शाहपुरा-जहाजपुर-शक्करगढ़ खंड को 2 लेन से 4 लेन करने की स्वीकृति मिल गई है। यह प्रस्ताव सांसद अग्रवाल ने 12 दिसंबर 2024 को लोकसभा में नियम 377 के तहत रखा था, जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गंभीरता से लेते हुए मंजूरी दी।
- यातायात दबाव और दुर्घटनाओं का होगा समाधान
सांसद अग्रवाल ने कहा कि इस मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव के कारण जाम और दुर्घटनाएं आम बात हो गई थीं। इससे न केवल आमजन प्रभावित होते थे बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती थी। लंबे समय से आम जनता, व्यापारिक संगठनों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स की मांग थी कि इस मार्ग को 4 लेन किया जाए।
- महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग बनेगा
यह राजमार्ग उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद (NH-48) के ट्रैफिक को भीलवाड़ा-देवली होते हुए NH-52 से जोड़ते हुए टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा और जयपुर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
- डीपीआर सलाहकार की नियुक्ति
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पत्र जारी कर जानकारी दी कि शाहपुरा-जहाजपुर-शक्करगढ़ के 39 किलोमीटर खंड के 4 लेन चौड़ीकरण हेतु डीपीआर सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है।
- सांसद अग्रवाल ने व्यक्त किया आभार
सांसद दामोदर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राजमार्ग के चौड़ीकरण से जिले के विकास को नई गति मिलेगी।