क्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

अपहरण की रकम लेन देन मे सरपंच सहित एक आरोपी गिरफ्तार: अपहरण मे पुलिस के 4 कांस्टेबल भी शामिल

अलवर (राजस्थान) अलवर जिले की नौगावा थाना पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती के मामले मे बहाला सरपंच कल्लू खान सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नौगावा थानाधिकारी अजीत सिंह बडसरा ने बताया की  पीड़ित साहिल पुत्र असलम जाति मेव निवासी ग्राम केसरोली तहसील रामगढ़ जिला अलवर ने बगड़ तिराहा स्थित थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई की 28 जनवरी 2025 शाम करीब 4 बजे की वह अपने दोस्त अयाज पुत्र हुरमत निवासी चिपराडा के साथ अलवर से वापिस लौट रहा था। रास्ते में एसआरएल मेवाती होटल केसरोली मोड पर खाना खाने के लिए रूके थे। कुछ देर बाद एक बिना नंबर की सफ़ेद कार मारूति फ्रंक्स आई। कार मे सवार चारों व्यक्ति उनके पास आए और पूछा की साहिल कौन है। उन लोगो ने साहिल को साथ चलने के लिए कहा साहिल के मना करने पर उसके सिर पर पिस्टल लगाकर जबरन कार में बैठाकर भरतपुर की तरफ ले गए। साहिल के चिल्लाने पर मुँह बंद कर जान से मारने की धमकी दी।

अपहरणकर्ता उसको एसएलआर होटल से आगरा ले गये। उसके पश्चात यह लोग साहिल की आंखो पर पट्टी बांधकर एक होटल में ले गये। जहां  उसे एक कमरे में बंद कर दिया और परिवार वालो को फोन कर बीस लाख रूपये की दिलाने की मांग की। फ़ोन नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी ।  डर कर साहिल ने अपने भाई सहरून के मोबाईल पर वाट्सएप कॉल किया तो इन्होने भाई से साहिल को छोडने की एवज में पन्द्रह लाख रूपये की मांग की।साहरून ने पन्द्रह लाख रूपये देने के लिए सहमति दी। कुछ देर बाद साहरून के पास फोन कर कहा कि ग्राम बहाला के कल्लू सरपंच को पैसे देने के लिए कहा।कल्लू सरपंच ने फोन कर पैसे नहीं मिलने के लिए कहा। उसके बाद शाहरुन ने इतने पैसे का बंदोबस्त नहीं होना कहा तो चार लाख मे छोड़ना तय हुआ। सहरून ने कल्लू सरपंच को चार लाख रुपये दिये तो उन्होने साहिल को मथुरा बस स्टैण्ड पर छोड दिया।
नौगावा थानाधिकारी ने थानास्तर पर टीम का गठन कर मामले मे अनुसंधान जारी करते हुए काल डिटेल एवं तकनीकी डाटा के आधार बहाला सरपंच कल्लू खान पुत्र दीनू खान और उसके सहयोगी सूर्यनगर अलवर निवासी इंदु खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!