ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान:अलवर के बड़ौदामेव में तहसीलदार ने किया सर्वे, मुआवजे की मांग

अलवर (राजस्थान) गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के बड़ौदामेव क्षेत्र में शनिवार को देर शाम चली तेज हवाओ व हुई ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान हुआ । कही कही बारिश व तेज हवाओ के कारण गेहूं की फसल गिर गई थी।
तहसीलदार ममता कुमारी, उप तहसीलदार बड़ौदामेव छोटेलाल मीणा ने खेड़ला, दुसराहेड़ा, बड़का ,निभेड़ा, बांधका, मोलिया में हुए फसल के नुकसान को लेकर एग्रीकल्चर, बीमा कंपनी के ब्लॉक कॉर्डिनेटर के साथ ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे किया गया । इस दौरान किसानों ने फसलों में नुकसान के बारे में जानकारी देकर मुआवजा दिलाने की मांग की । जायजा लेने के दौरान कुछ किसानों ने तहसीलदार को बताया कि उनकी ओर से फसल बीमा करने के बावजूद उन्हें पॉलिसी नंबर जारी नहीं किए गए हैं। इस पर तहसीलदार ने किसानों को बताया कि किसान टोल फ्री नंबर या ऑफलाइन फॉर्म भरकर फसल खराबे के मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान बड़ौदामेव नायाब तहसीलदार छोटेलाल मीना, कानूनगो गजेंद्र ,पटवारी कल्पित शर्मा मोहम्मद इम्तियाज खान ,पटवारी प्रदीप मीणा, पटवारी राजेश कुमावत बीमा कंपनी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील वर्मा कृषि पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे।