राजस्थान में बेटी बचाओ अभियान को मिली नई दिशा: लाड़ो प्रोत्साहन योजना की किस्तें अब शाला दर्पण पोर्टल से मिलेंगी

गोविंदगढ़ (अलवर) राजस्थान सरकार ने बेटी बचाओ अभियान को नई दिशा देते हुए लाड़ो प्रोत्साहन योजना में बदलाव किया है। अब इस योजना की राशि का भुगतान शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। यह योजना बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य में लिंग भेद को दूर करने के लिए शुरू की गई है।
विश्वजीत सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंदगढ़ ने बताया कि योजना के तहत बालिका के जन्म पर 2,500 रुपए और एक वर्ष पूरा होने पर टीकाकरण के बाद 2,500 रुपए दिए जाएंगे। कक्षा एक में प्रवेश पर 4,000 रुपए, कक्षा 6 में 5,000 रुपए, कक्षा 10 में 11,000 रुपए और कक्षा 12 में प्रवेश पर 25,000 रुपए मिलेंगे। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने और 21 वर्ष की आयु होने पर 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
प्रारंभिक शिक्षा पंचायती राज विभाग बीकानेर के आदेशानुसार, यह लाभ राजकीय और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगा। पहली और दूसरी किस्त का भुगतान आईडी ट्रैकिंग से होगा। नाबालिग बालिका की किस्तें उसके माता-पिता या अभिभावक के खाते में जमा होंगी। वयस्क होने पर अंतिम किस्त बालिका के खाते में भेजी जाएगी। सभी भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में किए जाएंगे।