राजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

सिरोही जिले के लिए भाजपा सरकार ने दी बजट में ऐतिहासिक सौगाते : राज्यमंत्री ओटाराम देवासी

सिरोही (राजस्थान) ग्रामीण विकास व पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बजट 2025-26 में सिरोही जिले को मिली ऐतिहासिक सौगातों को लेकर पत्रकार वार्ता में बताया कि सिरोही जिले के लिए भाजपा सरकार ने बजट में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सड़क, धार्मिक स्थल, पर्यटन, उन्नयन के साथ सिरोही को समृद्ध व विकसित करने के लिए कई सौगाते दी है। जिसमे सिरोही में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग सिरोही जिले के लोग काफी लंबे समय से कर रहे थे जिसको भाजपा सरकार ने इस बजट में मांग को पूरा कर सिरोही जिले के लोगो के लिए ऐतिहासिक सौगात दी है। जिससे सिरोही के युवाओं को अब कृषि क्षेत्र में उच्च अध्ययन के लिए बाहर नही जाना पडेगा। उन्होंने बताया कि भजनलाल सरकार ने इस बार बजट में सिरोही जिले के लिए सडको के मरम्मत, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए भी घोषणाएं हुई है जिसमे 21 करोड़ रुपये की लागत से कृष्णागंज – सियाकरा – सानपुर सड़क मय पुलिया का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (16 किमी.) सिरोही का कार्य करवाया जायेगा। 18 करोड़ रूपये की लागत से बागसीन-वान-कैलाशनगर सड़क का चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (18 किमी) का कार्य करवाया जाएगा। 18 करोड़ 68 लाख रुपये शहरी जल योजना भावरी तहसील पिण्डवाड़ा के पुनर्गठन का कार्य (पिण्डवाड़ा आबू)-सिरोही हाथ में लिये जायेंगे।
1 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से सांचौर (एनएच 15) रानीवाडा-मंडार-आबूरोड (एसएच 11) (107 किमी) की डीपीआर बनवाई जाएगी।
राज्यमंत्री देवासी ने वार्ता में बताया कि पिण्डवाड़ा के मार्कुडेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी भाजपा सरकार ने सौगात दी है। यह मंदिर अतिप्राचीन है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने से क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने बताया कि आबूरोड, शिवगंज – सिरोही रोडवेज बस स्टैंड में मरम्मत जीर्णोद्धार संबंधी कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों में सारणेश्वर महादेव मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर मुंडारा के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि सिरोही में हवाई पट्टीयों की मरम्मत, रखरखाव एवं उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बडे हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाया जाएगा। माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू की जाएगी। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में सिविल की नई ब्रांच प्रारम्भ की जाएगी। आबूरोड-सिरोही में कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा। रेवदर-सिरोही में महाविद्यालय में नवीन विषय प्रारम्भ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि माउंट आबू गोल्फ कोर्स व पोलोग्राउंड के रिवाइवल संबंधित कार्य करवाएं जाएंगे।स्वास्थ्य शिविर लगाकर ई हेल्थ रिकॉर्ड बनाने के कार्य के प्रथम चरण को माह जून 2025 तक पूर्ण कर आगामी वर्ष में राज्य में टाइप वन डायबीटिज से पीडित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से समस्त जिला चिकित्सालयों में डायबीटिक क्लीनिक्स स्थापित किए जाने प्रस्तावित है। प्रदेश में हीमो डायलिसिस सुविधा का विस्तार करते हुए सभी जिला चिकित्सालयों में 10 बेड इसके लिए उपलब्ध करवाएं जाने की घोषणा की गई है साथ ही विभिन्न गंभीर / असाध्य रोगों के उपचार के लिए डे केयर सेंटर भी सभी जिला चिकित्सालयों में प्रस्तावित है।
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए सिरोही में खाद्य प्रयोगशाला स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सिरोही जिले में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फुले छात्रावास खोला जाएगा।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि पत्रकार वार्ता में पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंड़ारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्रसिंह चौहान, जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, नारायण देवासी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!