400 करोड़ की ठगी के मामले में एक शातिर और गिरफ्तार

भरतपुर (राजस्थान) फर्जी कंपनियां बनाकर देशभर में ऑनलइन मैच और सट्टा खिलाने सहित कई तरह से लोगो के साथ करीब 400 करोड़ की ठगी कर चुकी एक गैंग के प्रयागराज इलाहाबाद निवासी एमबीए की शिक्षा प्राप्त एक और शातिर को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार देवेंद्रपाल गेंग व ठगी के मास्टरमाइंड शशि (आईआईटी) का दोस्त है जो 28 लाख का पैकेज छोड़कर अपने दोस्त की फर्जी कंपनियां बनाकर ठगी करने के धंधे से जुड़ गया। रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि 6 मार्च को साइबर थाना धौलपुर में हरी सिंह द्वारा 1930 पर फिनो पेमेंट बैंक के खाते के खिलाफ 14 लाख की ठगी के दर्ज कराए मामले के बाद विश्लेषण में चौंकाने बाली जानकारी में पता चला कि जिस फिनो खाते की शिकायत हरी सिंह ने की थी 1930 पर उस खाते की 3 हजार से ज्यादा शिकायत दर्ज थी जो अब लगभग 4 हजार से भी ज्यादा हो गई है। अभी तक के खुलासे में इन लोगों ने करीब 400 करोड़ रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आईजी ने बताया कि गैंग के मुख्य सरगना शशीकान्त एवं रोहित दुबे ने मिलकर एबंडेंस पेमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (ट्राईपे) नाम से एक कम्पनी खोली जिसका मुख्यालय बंगलौर (कर्नाटक) में है। यह कम्पनी मर्चेन्ट व पेमेंट गेटवे के बीच एक पाईप लाईन के रूप में कार्य करती है जिसका मुख्य कार्य मर्चेन्ट व पेमेंट गेटवे के बीच समन्वय का है जिसके ऐवज में इन्हें बहुत ही छोटी राशि लगभग (0.20 प्रतिशत) कमीशन प्राप्त होता है। आरोपी देश के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई ,बैंगलोर में फर्जी गेमिंग और इन्वेस्ट कम्पनी खोलकर लोगों को लालच देकर उनको ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस इस मामले में रविंद्र सिंह निवासी बलिया उत्तर प्रदेश हाल दिल्ली, दिनेश सिंह निवासी बलिया उत्तर प्रदेश और दिनेश सिंह व उसकी पत्नी कुमकुम को गिरफ्तार कर चुकी है।