राजस्थानलोकल न्यूज़

द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में 156 प्रकरणों का निस्तारण

मकराना (मोहम्मद शहजाद)  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति मकराना में वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। ताल्लुका मुख्यालय पर गठित दो बैचों के समक्ष प्रीलिटीगेशन प्रकरणों सहित न्यायालय में लम्बित राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के कुल 156 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें दोनों बैंचों द्वारा न्यायालय में लंबित कुल 185 प्रकरणों में से 62 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा के माध्यम से किया गया। ताल्लुका मुख्यालय पर प्रकरणों की सुनवाई हेतु दो बैचों का गठन किया गया था। जिसमें बैंच संख्या 1 में सुश्री आशा चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मकराना व बैंच सदस्य पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी व बैंच संख्या 2 सुश्री पूनम योगी सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मकराना व पेनल अधिवक्ता गिरधारी जोशी एवं राजस्व मामलों के लिए गठित अतिरिक्त बेंच जिसके अध्यक्ष सुश्री आशा चौधरी एवं श्री अंशुल सिंह उपखंड अधिकारी मकराना लोक अदालत में सभी प्रकृति के प्रकरणो में समझाइश कर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किए जाने का प्रयास किया गया। प्रीलिटीगेशन के बीएसएनएल के बिल, बैंक रिकवरी और बिजली बिलो के शमनीय प्रीलिटीगेशन के 910 प्रकरणों में से राजीनामा के माध्यम से निस्तारण कर 4679424 रुपए की रिकवरी की गई। लोक अदालत में वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रीलिटीगेशन प्रकरण पेश किए गए। अविविएनएल की ओर से हरिमोहन मीना, राकेश मीना, राम रतन स्वामी, एसबीआई मरुधरा ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं मकराना अधिवक्तागण बारसंघ अध्यक्ष बलजीत सिंह चौधरी, पूर्व बार अध्यक्ष सगीर अहमद, राजूराम चौधरी, अनवर अली, पैनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, मोहम्मद इमरान सिसोदिया, साजिद खान, अबरार अहमद, शेर खान, आरिफ भाटी, आरिफ बेहलीम, समीर अहमद व न्यायिक कर्मचारीगण राजपाल मीना, ललित कुमार कुमावत, सम्पत्त सिंह, विश्राम मीना, अजय कुमार, दयाल राम, चैना राम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!