क्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

पीपल की अवैध लकडी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त, चालक गिरफ्तार

गोविन्दगढ जा रही थी लकडी: वन विभाग के आलाधिकारी को नजर नही आता लकडी का अवैध कारोबार

वैर (भरतपुर) आईजी राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा वृत भुसावर के निर्देशन में चल रहे स्पेशल अभियान के तहत कस्वा हलैना पुलिस ने हलैना-वैर सडक मार्ग स्थित उप तहसीलदार कार्यालय के सामने पीपल की अवैध लकडी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को वन अधिनियम एक्ट में पकडा। ये लकडी वैर की ओर से अलवर जिले के कस्वा गोविन्दगढ जा रही थी  जप्त की लकडी की कीमत सवा लाख रूपए से अधिक आंकी गई। मजेदार बात ये है कि कस्वा में रेन्जर व फोरेस्टर के कार्यालय है,उसके बाद भी वन विभाग को लकडी का अवैध कारोबार नजर नहीं आता। हलैना, भुसावर, खेडली मोड, वैर, लखनपुर थाना क्षेत्र में 50 से अधिक अवैध आरा मशीन संचालित है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

थाना प्रभारी जगदीश चन्द ने बताया कि आईजी राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा और वृताधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा के निर्देशन में चल रहे स्पेशल अभियान के तहत हलैना-वैर सडक मार्ग पर थाना के एएसआई पुष्पेन्द्र सिंह ने गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर पीपल की अवैध लकडी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडा और पूछताछ में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने वैर-हलैना मार्ग स्थित बाणगंगा नदी से अलवर जिले के कस्वा गोविन्दगढ पीपल की लकडी ले जाना स्वीकारा। ये लकडी करीब सवा लाख की नगदी से अधिक मूल्य की है। पुलिस ने अलवर जिले के कस्वा गोविन्दगढ निवासी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक इकवाल खान को वन अधिनियम एक्ट में गिरफ्तार किया। जिसको जमानत पर छोडा गया। जबकि लकडी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त का जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!