क्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

राजस्व टीम पर ग्रामीणों का हमला : सरकारी दस्तावेजों को फाड़, पटवारी से बदसलूकी का आरोप मे 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वैर (भरतपुर/राजस्थान) बयाना तहसील के नया गांव खुर्द  में शुक्रवार को खेतों की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल टीम के साथ मारपीट की बल्कि महिला पटवारी के साथ बदसलूकी करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया। इस दौरान टीम के सरकारी दस्तावेजों को भी फाड दिया। और पैमाइश कार्य करने में जबरन वाधा डाली। घटना का वीडिओ भी सामने आया है, जिससे राजस्व कर्मचारियों में भारी रोष है।

  • आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम तहसीलदार अंकुर जैन व नायब तहसीलदार वैशाली धाकड़ के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष रोहित कुमार, राजस्व निरीक्षक आशीष सारस्वत आदि मौजूद रहे।

  • 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

भू अभिलेख निरीक्षक सुबरन सिंह छाबडी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि भरतपुर भू-प्रबंध अधिकारी एवं तहसीलदार बयाना के आदेश पर पटवारी हल्का महलौनी की महिला पटवारी दीपा मीना, पटवारी विश्वेंद्र सिंह, सचिन खण्डेलवाल और शांतनु कुमार के साथ खेतों की पैमाइश कार्य करने पहुंचे थे। पैमाइश टीम जैसे ही खेतों की माप कर रही थी उसी दौरान गांव निवासी बंन्टी पुत्र सुगर सिंह अपने साथियों गौरव, राहुल, राकेश,पिन्टू, लोकेश और ओमसिंह के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने पैमाइश कार्य रुकवाने की कोशिश की। जब पैमाइश टीम ने उन्हें सरकारी आदेश दिखाए तो आरोपी भड़क गए और लात-घूंसों से हमला कर दिया। महिला पटवारी के साथ अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और सरकारी दस्तावेजों को छीन कर फाड दिया गया। कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि राज्य कार्य में बाधा, मारपीट, अभद्रता और एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!