बोलेरो गाड़ी में बैठकर साइबर ठगी करते 3 आरोपी गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से बना रखे अकाउंट
गोपालगढ़ ,(डीग/ राजस्थान) डीग जिले की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवाइरस के तहत साइबर अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए किजोतरीपीपल जंगल मे कच्चे रास्ते पर चार लोगो के द्वारा बोलोरो गाड़ी मे बैठ कर ऑनलाइन ठगी करने की सुचना मिली । मौके से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों साइबर ठग बोलेरो गाड़ी में बैठकर ठगी कर रहे थे। वहीं एक ठग पुलिस को देखकर खड़ी फसल मे भाग गया।
थानाधिकारी तारा चंद शर्मा ने बताया- पुलिस की एक टीम साइबर ठगों पर कार्रवाई करने के लिए थाने से रवाना होकर अंधवाड़ी चौराहे पर पहुंची। मुखबिर से पता लगा कि जोतरी पीपल के जंगल में कच्चे रास्ते पर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी है, जिसमें 4 साइबर ठग बैठे हुए हैं और साइबर ठगी कर रहे हैं। बोलेरो से एक ठग भाग गया। पुलिसकर्मियों ने बाकी तीन ठगों फारुख, सलीम निवासी खड़ियावास और आदिल निवासी पीरूका होना बताया।
लड़कियों के नाम से बना रखे थे अकाउंट – तलाशी लेने पर आरोपियों से 2 मोबाइल और 4 फर्जी सिम मिले। मोबाइलों की तलाशी लेने पर आरोपियों के मोबाइलों में सोशल मीडिया के कई फर्जी अकाउंट मिले। उन्होंने लड़कियों के नाम से कई अकाउंट बनाए हुए थे। अकाउंट से साइबर ठग लोगों से पैसे ऐंठते थे।