भरतपुर, (राजस्थान) उपनिदेशक जिला रोजगार कर्यालय अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि सुरक्षा जवान भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं गलूवल मोपस इण्डिया डवलवमेंट के द्वारा भर्ती की गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं सिकयोरिटी ईसकिल काउंसिल इण्डिया द्धारा सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन शुक्रवार को तहसील भरतपुर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय भरतपुर में किया गया।
उन्होंने बताया कि भर्ती में 205 युवाओं ने भाग लिया नीमच से आये वरिष्ठ भर्ती आधिकारी महीपाल सिंह सिनसिनवार ने मापदंड के आधार पर 55 युवाओं का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि अगली चयन परीक्षा 22 फरवरी शनिवार को तहसील भरतपुर व समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 किलो से 90 किलो उम्र 19 से 40 वर्ष, 10वीं पास एवं ग्रेजुएट पात्रता रखी गई है। उन्होंने बताया कि काम करने के इच्छुक हो चयनित उम्मीदवार के लिए 8619863856 अधिक जानकारी वेबसाइट www.ssciindia.com जानकारी प्राप्त की जा सकती है।