गूगल ने तोड़े कई कई परीक्षार्थियों के सपने, रीट एग्जाम से किया वंचित
अलवर: (राजस्थान) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आज पहला दिन है और यह परीक्षा दो दिन तक आयोजित की जाएगी आज अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर पहुंचे जहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखी गई जहा अभ्यर्थियों को पूरी चेकिंग के बाद बायोमेट्रिक मशीन से एंट्री दी गई ।
वही समय से सिर्फ 1 मिनट या कुछ सेंकड की देरी पर ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नही दिया गया ।वही वंचित रहे अभ्यर्थी व उनके परिजनों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर गूगल मैप से आ रहे थे लेकिन गलत गेट पर पहुँचने से वंचित रह गए वही उत्तरप्रदेश से आई अभ्यर्थी सपना ने बिखलते हुए कहा कि 4 वर्ष से इस एग्जाम की तैयारी कर रही थी लेकिन गूगल मैप की वजह से परीक्षा छूट गयी ।
अलवर तो समय पर आ गयी लेकिन सही गेट पर नही पहुँच पायी कोई भी सुविधा नही है कही भी हेल्प डेस्क दिखाई नही दिया जिसकी वजह से आज परीक्षा से वंचित रह गयी ।