लापरवाही: 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, बचाव कार्य शुरू

झालावाड़ राजस्थान) झालावाड़ में 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे ट्यूबवेल (बोरवेल) में गिर गया। वह 30 फीट गहराई में फंसा है। हादसा डग थाना इलाके में रविवार दोपहर करीब 1:40 बजे पाडला गांव में हुआ। बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए बोरवेल से 70 से 80 फीट की दूरी पर 3 जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है। इसी के साथ बोरवेल में रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया था। बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे को बोरवेल से निकालने में जुट गए।

बोरवेल पर रखे पत्थर सहित गिरा बच्चा
डग थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया- प्रह्लाद (5) पुत्र कालूलाल निवासी पाडला गांव माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता खेत में काम करने में बिजी थे और प्रह्लाद बोरवेल के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बोरवेल में गिर गया। बच्चा बोरवेल को ढकने के लिए रखे हुए पत्थर के साथ नीचे गिरा और 30 फीट में अटक गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।