क्राइमराजस्थान

2 लाख रुपए देकर की शादी,गहने-कैश लेकर भागी दुल्हन

जयपुर,राजस्थान

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र मे दुल्हन के गहने और कैश लूटकर भागने का मामला सामने आया है। शादी करवाने की एवज में 2 लाख रुपए दूल्हे से लिए गए थे। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लुटेरी दुल्हन डराती-धमकाती रही। करधनी थाने में पीड़ित दूल्हे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

हेड कॉन्स्टेबल धर्मपाल सिंह ने बताया- खोरा बीसल करधनी निवासी 27 साल के दूल्हे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अप्रैल-2023 में घर मिलने आई पड़ोसन ने उसकी शादी करवाने का ऑफर रखा। घरवालों को शादी की जल्दी होने के कारण बातचीत करवाने के लिए कहा। 5 अप्रैल को लड़की की बुआ को मिलने के लिए पड़ोसन घर लेकर आई। बातचीत के दौरान लड़की दिखाने पर पसंद आ गई। भतीजी से शादी करवाने की एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की। दो लाख रुपए देने पर 7 अप्रैल को घरवालों को बुलाकर लड़की से वरमाला और अंगूठी पहचानकर शादी कर विदा कर दिया। परिवार दुल्हन को लेकर घर आ गया।

घर आने के दूसरे दिन ही दुल्हन के तेवर बदल गए। पति सहित परिवारवालों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। डरा धमकाकर नई-नई डिमांड कर चीजें मंगवाने लगी। शादी के तीन महीने बाद 7 जुलाई को घर से सोने-चांदी के गहने, 10 हजार रुपए और कीमती सामान लेकर फरार हो गई। पता करने पर पहले से शादीशुदा होने का पता चला। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित दूल्हे ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!