क्राइमराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

वागेश्वर धाम व प्रसिद्ध धार्मिक मेलों -उत्सवों से सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले शातिर अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश: 3 महिला 2 पुरूषों सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर (राजस्थान) शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने वागेश्वर धाम व अन्य प्रसिद्ध धार्मिक मेलों व उत्सवों से सोने-चांदी के जेवरात व आभूषण चुराने वाले शातिर अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर 3 महिला व 2 पुरूषों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी पंकज यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावरिया जाति की कुछ औरतें राजस्थान व सीमावर्ती प्रान्त उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध धार्मिकस्थलो, मेलो एवं भीड भाड वाले स्थानो से महिला द्वारा पहने सोने-चांदी के गहनों व आभूषणों को चोरी कर लेती हैं और हाल ही में उक्त महिलाओ द्वारा मध्यप्रदेश के वागेश्वर धाम से काफी तादाद में सोने की चैन, मंगलसूत्र हार इत्यादि चुराकर लाये हैं। उन चोरी के जेवरात व आभूषणो को विक्की गुप्ता निवासी सहयोग नगर व अन्य को बेचकर प्राप्त राशि का आपस में बंटवारा कर रहे है। उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दीपा पेट्रोल पम्प के पास झाडियो पहुंच कर कार्यवाही कर 3 महिला 2 पुरुषों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से 10 लाख रूपये नगदी व सोने चांदी के आभूषण बरामद किये।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के जेवरात व आभूषणो को विक्की गुप्ता निवासी सहयोग नगर भरतपुर को बेचा गया था। पुलिस ने आरोपी सुनीता पत्नि दीपक निवासी कच्ची बस्ती रनजीत नगर, रेखा पत्नि प्रमोद निवासी राजाखेडा नई टंकी वाटर वर्क्स थाना राजाखेडा धौलपुर, कृष्णा पत्नि रजनीकांत निवासी जाटू श्याणा थाना जाटू श्याणा जिला रेवाडी हरियाणा, दीपक पुत्र रमेश निवासी उत्तम नगर मोहन गार्डन निरहौला थाना निरहौला नई दिल्ली हाल निवासी कच्ची बस्ती रनजीत नगर व प्रमोद पुत्र रामलचिन निवासी बिचौला रोड नई टंकी वाटर वर्क्स राजाखेडा थाना राजाखेडा जिला धौलपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से जेवरात व आभूषणों को बेचकर प्राप्त किये गये 10 लाख रूपये की नकदी, अपराध में प्रयुक्त लग्जरी वाहन टोयोटा आरजे 14 यूके 6231, दो सोने जैसी धातु की नगदार अंगूठी, दो चांदी जैसी धातु की नगदार अंगूठी, एक चैन मोतियों की जिसमे सोने जैसी घातु के तीन लॉकेट लगे हैं, एक मोतियो की टूटी हुई चैन जिसमे सोने जैसी धातु का गोल पेच लगा है, एक रूमाल में बंधे 4 छोटे बच्चो के चांदी जैसी धातु के लच्छे, चांदी जैसी धातु की एक जोडी पायजेब, एक तुलसी की माला व आभूषण तोलने वाला एक छोटा कांटा को बरामद किया है।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित की गई टीम में थानाधिकारी विनोद कुमार, विजयपाल एएसआई, सुशील कुमार कानि0 2244, करतार सिंह कानि० 803, पवन कुमारी महिला कानि0 230 व आशा देवी महिला कानि० 1596 शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!