राज्यलोकल न्यूज़

जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक में कलेक्टर ने पूर्ण सावधानी के साथ रीट परीक्षा सम्पन्न करवाने के दिये निर्देश

परीक्षा प्रारम्भ से एक घंटे पूर्व तक ही मिलेगा प्रवेश

भरतपुर, (राजस्थान) 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है। इस परीक्षा में कोई छोटी सी भी चूक न हो तथा अभ्यर्थियों को भी परेशानी न हो, इसकी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने देर शाम कलेक्ट्रेट में प्रशासन पुलिस, शिक्षा, परिवहन समेत अन्य अधिकरियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा को चुनाव की तरह गम्भीरता से लेना है। पेपर की सुरक्षा भी ईवीएम जैसी होगी, गलती, लापरवाही की कोई भी गुंजाइश न रहे। स्टाफ की नियुक्ति रेंडमाइजेशन से होगी। जिले के 93 परीक्षा केन्द्रों पर 27 फरवरी को पहली पारी में 24792, दूसरी पारी में 24598, 28 फरवरी को 24774 अभ्यर्थी परीक्षा देे सकेंगे। उन्हांेने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी सांय 3 से 5.30 बजे तक रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा समय होने से एक घंटे पूर्व तक प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 23 परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थानों में तथा 70 निजी संस्थानों में बनाये गये हैं, 10 परीक्षा केन्द्रों पर एक एरिया अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक 5 परीक्षा केन्द्र पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है, इस प्रकार जिले में कुल 9 एरिया मजिस्ट्रेट तथा 18 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भण्डारण के लिये स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसमें 24 घंटे सशस्त्र गार्ड तैनात रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि ओएमआर संग्रहण केन्द्र एमएसजे कॉलेज का प्रशासनिक खण्ड निर्धारित किया गया है जिसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कलक्टर शहर को बनाया गया है, यहां भी 24 घंटे सशस्त्र गार्ड लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर शत-प्रतिशत राजकीय कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि पेपर समेत अन्य सामग्री को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम से परीक्षा केन्द्र तक ले जाने तथा परीक्षा के बाद इन्हें संग्रहण केन्द्र पर जमा करने में अचूक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान मोबाइल पार्टियॉं लगातार निरीक्षण करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों एवं गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा से संबंधित जारी गाइड लाईन के अनुसार ड्रेस कोड का पालन कराया जाये, प्रतिबन्धित सामग्री के परीक्षा केन्द्र पर लाने से पूरी तरह परहेज रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता नहीं बरती जाये। बैठक में एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, एडीएम सिटी राहुल सैनी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!